Bigg Boss 16 Latest Promo: क्या सच में टीना दत्ता शो से हो चुकी है आउट, लेटेस्ट प्रोमो में फराह खान ने लगाई फटकार

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर दा खबर की एक रिपोर्ट की मानें तो टीना दत्ता एलिमिनेट हो चुकी है। दखवी के सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया है कि एक्सक्लूसिव और कन्फर्म हां टीना दत्ता घर से बाहर हो चुकी है। एलिमिनेशन कुछ समय पहले ही किया गया है। टीना दत्ता के साथ में शिव ठाकरे, प्रियंका चौधरी और साथ में शालीन भनोट भी नॉमिनेट हो गए थे।
इसी के साथ आपको बता दें कि बीते कुछ हफ्तों के अंदर टीना और शालीन भनोट के बीच में काफी दादा झगड़े देखने को मिल चुके हैं। फैमिली भी के अंदर शालीन और टीना की मां ने उन्हें एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए भी सलाह दी थी। वहीं दूसरी तरफ अन्य कंटेस्टेंट के घरवालों ने भी शालीन भनोट और टीना दत्ता से दूर रहने को कहा था। जिसके बाद से ही दोनों के बीच में अनबन शुरू हो जाती है और टीना ने प्रियंका से दोस्ती कर ली होती है।
Exclusive and Confirmed
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 26, 2023
Yes #TinaDatta Is eliminated from the house.
Elimination Took place few minutes back.
आपको बता दें कि इन दिनों टीना दत्ता और प्रियंका ने मिलकर शालीन भनोट की खूब क्लास भी लगाई है। उन्होंने ना सिर्फ शालीन से लड़ाई भी कर ली है बल्कि उनका मजाक भी बहुत बनाया है। शालीन भनोट ने बिग बॉस से शिकायत भी कर दी थी और वह दिमागी तौर पर बीमार है यह महसूस कर रहे थे जिसके बाद में उन्हें डॉक्टर से भी बातचीत करने का एक अवसर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी,शालीन भनोट को देखकर उनका मजाक बनाती हुई नजर आई।
फराह खान आने वाले एपिसोड के अंदर प्रियंका चौधरी और टीना दत्ता को जमकर फटकार लगाई गई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कलर्स टीवी के अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसके अंदर देखा जा सकता है कि फराह खान, टीना दत्ता और प्रियंका को कहती है कि वह शालीन की दिक्कतों का मजाक उड़ा रही है जो कि बहुत ही ज्यादा गलत है। इसी के साथ में वह टीना को कहती है कि उन्हें काफी ज्यादा एटीट्यूड की प्रॉब्लम है। इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद में सोशल मीडिया फराह खान पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।