Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के घर मे छाया रोमांस का खुमार, जहाँ प्रियंका-अंकित ने जताया प्यार तो वही सुम्बुल को लेकर यूजर्स ने ली चुटकी

बिग बॉस के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि साजिद खान को वॉचमैन बना दिया गया है और उनसे कहा गया है कि उन्हें लड़कियों को संदेश पहुंचाना है। वहीं दूसरी तरफ प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि अब्दु और निमृत कौर एक दूसरे से रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं प्रियंका और अंकित भी चोरी चुपके मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ-साथ शिव ठाकरे ने भी गोरी नागौरी संग रोमांस कर लिया। बिग बॉस 16 के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि साजिद खान भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अरे भाई साहब जिया बेकरार हो गया है, पगार भी अभी तक मिली नहीं है। उनकी इस बात पर अर्चना गौतम उन्हें छेड़ने लग जाती है जिससे कि साजिद खान शर्मा कर चले जाते हैं।
बता दें कि बिग बॉस 16 का यह प्रोमो वीडियो काफी ज्यादा इंटरटेनमेंट दिखाने वाला है। इस प्रोमो वीडियो को देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं। एक यूजर तो इस प्रोमो वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखता है कि और यहां पर बिग बॉस पूरा मजा लेते हुए। वही दूसरा यूजर कमेंट में लिखता है कि टीना और गौतम कुछ स्पेशल है क्या टीना तो फिर भी ठीक है पर गौतम...। बता दें कि कुछ यूजर तो सुम्बुल को लेकर भी मजे लेते हुए नजर आए हैं और कहते हैं कि सुम्बुल के लिए तो कोई बचा ही नहीं।