Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के घर में फराह खान ने लगाई टीना की जमकर क्लास, तो वहीं अर्चना ने कार्तिक आर्यन के साथ किया हंगामा

लेकिन शालीन भनोट ने अकेले ही टीना दत्ता की खूब क्लास भी लगा दी थी। सोशल मीडिया पर भी लोग शालीन को सपोर्ट करते हुए नजर आए और लोगों का यह भी मानना था कि शालीन भनोट बिग बॉस के घर के अंदर अकेले खेल रहे हैं जो कि एक अच्छी बात भी है। जबसे शालीन भनोट और टीना दत्ता अलग हुए हैं तभी से उन्हें इमोशनल सपोर्ट भी काफी ज्यादा मिलता नजर आ रहा है। इसी बीच आपको बता दें कि बिग बॉस 16 का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसके अंदर फराह खान,टीना दत्ता को काफी कुछ खरी-खोटी सुनाती हुई नजर आ रही है।
Full Promo
— 「𝐋𝐢𝐭𝐭𝐬𝐬𝐒」 (@bb16_lf_updates) January 26, 2023
✰ Anil Kapoor & Karthik Aryan as Guest
✰ Karthik Aryan performance with #PriyankaChaharChoudhary
✰ Karthik enact with Archana#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/VFvrXJneXv
कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से बिगबॉस 16 का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जो कि तेजी से लोगों के बीच में फैल रहा है। इस वीडियो के अंदर फराह खाने नजर आ रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक रिपोर्ट सामने आई थी कि इस बार वीकेंड का वार पर सलमान की जगह पर फराह खान दिखाई देने वाली है। वही आपको बता दें कि प्रोमो की वीडियो के अंदर फराह खान आने वाले एपिसोड में टीना दत्ता की क्लास लगा दी हुई नजर आ रही है।
इतना ही नहीं फराह ने टीना पर यह भी आरोप लगा दिया है कि उन्होंने शालीन की मेडिकल कंडीशन का पूरी तरीके से मजाक बना दिया है। फराह खान ने इस समय पर प्रियंका चाहर चौधरी पर भी ताना मारा है। इसी के साथ बिग बॉस के घर के अंदर अनिल कपूर और कार्तिक आर्यन भी आएंगे। आने वाले एपिसोड के अंदर जहां पर अनिल कपूर एम सी स्टेन के साथ में मस्ती करते हुए नजर आएंगे तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन, अर्चना गौतम के संग में धमाल मचाती हुई नजर आएंगे।
बिग बॉस 16 की चर्चित कंटेस्टेंट कही जाने वाली टीना दत्ता को लेकर एक रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। जिसके अंदर यह बता दिया गया है कि वह इस शो से आउट हो जाएंगी। टीना दत्ता का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरी तरीके से अधूरा रह जाने वाला है। इस हफ्ते शालीन भनोट, टीना दत्ता और शिव ठाकरे के साथ में प्रियंका चाहर चौधरी भी नॉमिनेट हो गए थे। मीडिया की कुछ रिपोर्ट की मानें तो इन सभी में से सबसे कम वोट वाली टीना दत्ता ही थी। इसी कारण से टीना दत्ता शो से बाहर जाएंगे प्रोग्राम लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक तौर पर बयान सामने नहीं आ पाया है।