Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस 16 वीकेंड का वार में होने जा रहा है जबरदस्त धमाका,सुम्बुल के पिता ने लगाई शालीन-टीना कि फटकार

प्रोमो के अंदर दिखाया जाता है कि स्टेज पर सलमान खान के साथ में सुम्बुल तौकीर खान के पिता खड़े हुए रहते हैं। इतना ही नहीं वह अपनी बेटी को समझाते हुए कहते हैं कि सुम्बुल बेटा तुम जितनी नेक दिल की इंसान हो इससे मैं बहुत ही ज्यादा डरा हुआ हूं। देख लो दुनिया कैसी होती है बेटा। इसी के आगे बिना शादी हमसे कहते हैं कि शालीन वह आपसे नेक दिल के साथ में मिल गई। लेकिन तुमने उसके साथ में क्या किया। तुमने उसका तमाशा बनाकर रख दिया है। मुझे आपसे ऐसी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी कि आप इस तरीके की हरकत करने वाले हो। इसी के साथ आगे कहते हैं कि सुम्बुल तुम देख नहीं पा रही हो कि किस तरीके से तुम्हारा इस्तेमाल किया जा रहा है। जो चीजें हो रही है उससे मैं बहुत ही ज्यादा दुखी हो गया हूं।
सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) के पापा शालीन पर ही नहीं बल्कि टीना दत्ता पर भी काफी ज्यादा बढ़ कर हुए नजर आए और उनकी क्लास भी लगा दी। प्रोमो में साफ नजर आ रहा है कि वीकेंड का वार के अंदर सलमान खान बिग बॉस हाउस में पहुंच जाते हैं। इसी के साथ में वहां पर सलमान खान घर वालों के साथ में खेल खेलने लग जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ जहां पर कंटेस्टेंट्स को बताना होता है कि उनके बारे में यह सभी बातें किसने कही होती हैं। तो सलमान सुम्बुल से यह बात कहते हैं कि किसी ने आपके बारे में यह तक कह दिया है कि सुम्बुल तुम्हें पसंद करती है। प्यार एक जुनून होता है जो कि सबको दिखाई देता है। सिर्फ मुझे अकेली को नहीं दिखता है। सुम्बुल जवाब मैं टीना का नाम ले देती है।
इसके आगे सुम्बुल के पिता टीना से नाराजगी जताते हुए बोलते हैं कि मुझे यह लगा था कि आप एक बड़ी बहन की तरह ही मेरी बेटी को संभाल लोगे। लेकिन आपने यह क्या कर दिया। है सबसे पहले तो शालीन को उसके बारे में उत्साह देती हैं फिर उस कहानी को घर में एक एक बंदे को बता देती हैं। सुम्बुल बेटा देख लो जो दिखता है वह कभी भी होता नहीं है।
इतना सारा ड्रामा आपको एक ही एपिसोड में देखने को मिलेगा। इसी के साथ में इसके लिए तैयार हो जाइए वीकेंड का वार के अंदर यह धमाकेदार एपिसोड शुक्रवार की रात को देखने को मिलने वाला है।