Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस में फिर अर्चना ने मचाया बवाल, घरवालों के बीच फिर हुई झड़प

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 16 के प्रोमो वीडियो को कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के अंदर अर्चना गौतम कमरे से निकलते हुए कहने लगती है कि आज ताजा रोटी बना रहे हैं सभी लाइन पर लग जाओ। जिसके बाद में सौंदर्या शर्मा कहने लगती है कि तुमने मदद करने के लिए कहा है लेकिन या नहीं है। तुम बिल्कुल भी विश्वास के काबिल हो ही नहीं और तुम पर ट्रस्ट करना बहुत ही ज्यादा गलत होता है। जिसके बाद में प्रियंका आ जाती है और कहने लगती है कि अर्चना तुम तो घोटाला करने लगती हो और धीरे-धीरे दोनों के बीच में लड़ाई शुरू हो जाती है और घर में बवाल मच जाता है।
अर्चना की लड़ाई के बाद में अंकित गुप्ता बीच में पड़ जाते हैं और कहने लगते हैं कि तुम अपने फायदे के लिए दोस्ती करती हो। इसी के आगे वह कहने लगते हैं कि जिस जिस ने तुम पर भरोसा कर लिया है तुमने उन्हीं को धोखा दे दिया है।जिसके बाद में शालीन भनोट बीच में उतर पढ़ते हैं और कहने लगते हैं कि यहां से निकल हट यहां से। इसके आगे कहने लगते हैं कि देख तेरे और मेरे बीच में बहुत ही ज्यादा डिफरेंस है तो निकलो और फिर अर्चना सभी पर गुस्सा दिखाने लग जाती है और फिर अपने कमरे में चली जाती है।
बिग बॉस सीजन 16 के इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद में फैंस का रिएक्शन भी काफी ज्यादा जबरदस्त देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वह जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। घर की लड़ाई का यह नया वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। बता दें कि आगे यह लड़ाई क्या मोड लेने वाली है और घरवाले अर्चना का कितना साथ देने वाले हैं यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।