Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस में अर्चना और उनके भाई ने मचाया बवाल, अब्दु भी का भी हुआ जीना मुश्किल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के मेकर्स ने एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है। जिसे वीडियो के अंदर एमसी स्टेन, निमृत कौर और अर्चना गौतम के घरवाले एंट्री मार लेते हैं। आने वाले एपिसोड के अंदर अर्चना गौतम के भाई गुलशन गौतम शो के अंदर आ जाते हैं। गुलशन अपनी बहन की तरह ही घर के अंदर धमाल मचाने लग जाते हैं। वह सबसे पहले तो अपनी बहन से मुलाकात कर लेते हैं। जिस समय अर्चना,गुलशन के पीछे भागने लगती है।वहीं दूसरी तरफ गुलशन भी बाकी घर वालों से दिल खोलकर मिलते हैं। आपको बता दें कि इस समय वह अब्दु को गोद में उठाते हुए घूमते हुए नजर आते हैं। जिसके बाद में अब्दु गुलशन से दूर भागते हुए देखे जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि शिव ठाकरे भी दोनों भाई बहन को देखकर बोलने लगते हैं कि मुझे तो गुलशन को देखकर काफी ज्यादा मजा आने लगा है। इतना ही नहीं बिग बॉस भी बोले रखते हैं कि अर्चना की सारी लाइमलाइट गुलशन ने चुरा ली है।
Promo time 💥#PriyankaChaharChoudhary#AnkitGupta#BB16 #BiggBoss16 #AbduRozik #ShivThakare #ArchanaGautamm #SoundaryaSharma #GautamSinghVig #PriyAnkit #NimratKaurAhluwalia #MCStan #SumbulTouqeerKhan #TinaDatta #ShalinBhanot pic.twitter.com/5E01EPZ5nV
— 🫧💞🅿🅾🅾🅽🅰🅼💞🫧 (@pringlesislovex) January 9, 2023
शो के अंदर आने वाले एपिसोड में देखा जाने वाला है कि एमसी स्टेन की मां घर के अंदर एंट्री ले लेती है जो कि अपने बेटे को देखकर रोने लग जाती हैं। इतना ही नहीं सो के अंदर एमसी स्टेन जाते ही अपनी मां को गले लगा लेते हैं। वही आपको बता दें कि बाद में उनकी मां अपने बेटे को और शिव की दोस्ती को काफी ज्यादा सराहना करती है। इतना ही नहीं मंडली के बीच में वह उनकी गर्लफ्रेंड का भी जिक्र करने लगती हैं।