Bigg Boss 16 Latest Promo: निमृत कौर के मजाक पर भड़की अर्चना गौतम, कहा सभी घरवालों की 'छाती पर दलुंगी मूंग'

मेकर्स की तरफ से आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अर्चना गौतम को निमृत कौर का मजाक बिल्कुल भी भाता नहीं है। जिसके बाद में प्रियंका अभी निमृत पर काफी ज्यादा गुस्सा करने लगती हैं। वहीं दूसरी तरफ अर्चना भी कसम खाने लग जाती है कि वह अब निमृत के साथ-साथ बाकी घर वालों की भी नींद चेन चुराने वाली है। अर्चना गौतम इस प्रोमो में कहती हुई नजर आ रही है कि मैं अब छाती पर मूंग दल ने वाली हूं। अर्चना गौतम का यह अंदाज देखने के बाद बिग बॉस 16 के फैंस आने वाले एपिसोड को लेकर काफी ज्यादा बेताब बने हुए हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अर्चना गौतम जिस भी तरह से निमृत कौर से बदला लेने वाली है उसकी वजह से कई सारे लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं। अर्चना गौतम आधी रात को घर की शांति को भंग करने वाली हैं और इसीलिए साजिद खान के साथ-साथ शालीन भनोट भी अपने गुस्से पर काबू खो देंगे। वहीं दूसरी तरफ घर के अंदर पहली बार जेल की सजा भी दी जाने वाली है। सामने आ रही खबरों के मुताबिक कैप्टन में शिव ठाकरे ने जेल भेजने के लिए प्रियंका चौधरी को चुन लिया है। हाल फिलहाल में तो देखना यह होता है कि आज के एपिसोड में अर्चना गौतम क्या क्या करने वाली है।