Bigg Boss 16 Latest Promo: अर्चना गौतम ने घर में फिर किया तमाशा, विकास के साथ की ऐसी हरकत लोग हुए दंग

बिग बॉस के सीजन 16 का एक लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया गया है जिसे देखकर दर्शक भी काफी ज्यादा हैरान होते हुए नजर आ रहे हैं। 27 दिसंबर के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर से लड़ाई का मुद्दा किचन में दिखने वाला है। वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि विकास मानकतला स्टोर पर अपनी चाय का पतीला चढ़ाते हुए नजर आते हैं जिसे देखकर अर्चना गौतम काफी ज्यादा गुस्सा जाती है।
बिग बॉस सीजन 16 के प्रोमो वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अर्चना,विकास उसे कहने लगती है कि चाय यहां पर नहीं बन पाएगी। लेकिन विकास भी चाय बनाने पर अड़ जाते हैं। जिसके बाद में अर्चना और विकास के बीच में बहस होने लग जाती है और अर्चना विकास का हाथ पकड़कर उन्हें धक्का मार देती है। जिसके बाद में बेकाबू अर्चना पतीला उठाकर पानी को उछालने लग जाती है। इस समय प्रियंका भी वहां पर मौजूद रहती है और इस हरकत को देखकर वह कहने लगती है कि पागल वागल हो गए हो क्या। दूसरों पर पानी क्यों उछल रही हो। जिसके बाद में विकास भी आपा खो बैठते हैं और गैस पर रखे हुए दूसरे पतीले को वहां पर पलट देते हैं।
अर्चना गौतम और विकास का झगड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है और हाथापाई की भी नौबत आ गई है। लेकिन शालीन भनोट के बीच में आते ही विकास को वह पकड़ लेते हैं। इस हरकत को देखकर घर के सभी सदस्य शिव ठाकरे,निमृत कौर और सुम्बुल के साथ साथ हैं श्री जीता भी काफी ज्यादा दंग रह जाते हैं। आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड के अंदर नए कैप्टन का भी चुनाव होगा। वही यह सिलेक्शन बिग बॉस के पेंट करने वाले हैं। आपको बता दें कि यह सिलेक्शन शिव ठाकरे और अब्दु के साथ-साथ एमसी स्टेन के बीच में होगा।