Bigg Boss 16 Latest Promo: अर्चना गौतम ने न्यू ईयर के पहले ही हफ्ते में घर के अंदर मचाया बवाल, टीना और एमसी सी भिड़ी एक्ट्रेस

आपको बता दें कि कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बिग बॉस सीजन 16 का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है। जो कि पूरे इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस वीडियो के अंदर टीना दत्ता और अर्चना गौतम एक दूसरे से लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। किसी बात पर किचन एरिया में इन दोनों के बीच में बवाल मच जाता है। अर्चना गौतम की बातों से टीना दत्ता को पूरी तरीके से मिर्ची लग जाती है। जिसके बाद में अर्चना और एमसी स्टेन के बीच में लड़ाई होने लग जाती है। आपको बता दें कि अर्चना गौतम उनसे घर का काम करने को कह देती है लेकिन वह उनकी एक भी बात नहीं मानते हैं। जिसके बाद में दोनों के बीच में जमकर लड़ाई होने लग जाती है। आपको बता दें कि इस धमाकेदार प्रोमो वीडियो को देखने के बाद में फैंस भी काफी बेसब्री से इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।
Promo 💫#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/NTWCWH1C26
— 𝗟𝗜𝗧𝗧𝗦𝗦𝗦 (@bb16_lf_updates) January 2, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते हुए एपिसोड के अंदर सलमान खान के इस शो के अंदर नॉमिनेशन का टास्क हो चुका है। जिसके बाद में कई सारे सदस्यों को भी नॉमिनेट कर दिया गया है।इतना ही नहीं इस बार घर से बेघर होने के लिए शालीन भनोट,टीना दत्ता, अर्चना गौतम, साजिद खान, सौंदर्य शर्मा, श्रीजीता डे, सुम्बुल तौकीर खान को भी नॉमिनेट कर दिया गया है। अब देखना यह दिलचस्प होने वाला है कि इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से अलविदा हो जाएगा।