Bigg Boss 16 Latest Promo: अर्चना गौतम की री एंट्री के बाद फिर से बिग बॉस के घर मे शुरु हुआ कलेश, यूजर्स बोले आदतों से नहीं आएगी बाज़

बिग बॉस 16 के इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच में किचन के काम को लेकर काफी ज्यादा झगड़ा भी हो चुका था। लड़ाई के बीच में ही अर्चना गौतम ने प्रियंका के माता-पिता को लेकर कुछ ऐसी बात कह डाली की एक्ट्रेस काफी ज्यादा गुस्सा हो जाती है और अर्चना गौतम पर भड़क जाती है। वही दोनों की लड़ाई के अंदर साजिद खान भी पिस जाते हैं। प्रोमो वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि अर्चना गौतम, प्रियंका चौधरी को किचन में काम देने लग जाती है। जिसके बाद में एक्ट्रेस उसको जवाब देने लगती है कि आप मुझे मत बताओ कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। जिसके बाद में अर्चना गौतम भड़क कर प्रियंका चौधरी को कहने लगती है कि तुम्हारे मां बाप ने तुम को खाना बनाना नहीं सिखाया है क्या।
अर्चना गौतम की इस बात पर प्रियंका चौधरी काफी ज्यादा गुस्सा हो जाती है और भड़क जाती है। जिसके बाद में अंकित ने भी अर्चना को तमीज में बात करने को कहा। लड़ाई के बाद में दोनों अपना काम छोड़कर बैठ जाती है जिसके बाद में साजिद खान की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाती है। साजिद खान कहते हैं कि यार तुम दोनों के झगड़े मुझे बिल्कुल भी नहीं चाहिए। लेकिन दोनों के बीच में इतनी ज्यादा गर्मा गर्मी हो जाती है इसके बाद में साजिद खान लास्ट में कह देते हैं कि असल में यह कैप्टन की नौकरी नहीं होती है।
बिग बॉस 16 के इस प्रोमो वीडियो को लेकर फैंसी काफी ज्यादा रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूज़र तो अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी की दोस्तीपर सवाल उठाने लगता है तो वही एक और यूजर अर्चना गौतम को ताना मारते हुए कहता है कि अरे भाई यह तो अर्चना बिल्कुल भी नहीं सुधरेगी। बाहर थी तब तो प्रियंका साथ दे रही थी इसका अब यह उस के भी खिलाफ हो गई है।