Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के घर में नए युद्ध का होने जा रहा है आगाज, प्रियंका चौधरी ने कह डाली ऐसी बात

कलर्स टीवी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बिगबॉस 16 का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। इस वीडियो के अंदर प्रियंका चाहर चौधरी,टीना दत्ता के साथ में बैठी हुई नजर आती है। वहीं दूसरी तरफ निमृत कौर,शालीन भनोट और सौंदर्य शर्मा,प्रियंका चाहर चौधरी के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। वीडियो के अंदर सौंदर्य, प्रियंका चौधरी का मजाक उड़ाती हुई नजर आती है। तो वहीं दूसरी तरफ शालीन और निमृत उनका साथ देते हुए देखे जाते हैं। इस सब को देखकर प्रियंका भी कहने लगती है कि अब युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद में फैंस भी आने वाले एपिसोड का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Priyanka ke khilaaf gharwaalon ne kahe kuch aise shabd 😲
— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@Beingsalmankhan@Chingssecret #PriyankaChaharChoudhary @soundarya_20 @BhanotShalin #NimritKaurAhluwalia pic.twitter.com/OP5WWPtVr6
टिकट 2 फिनाले के चक्कर में शिव ठाकरे और निमृत कौर की तो दोस्ती टूट ही चुकी है। लेकिन आपको बता दें कि साजिद खान के जाने के बाद में वैसे भी मंडली पूरी तरीके से कमजोर हो चुकी है। लेकिन अब यह पूरी तरीके से टूट चुकी है। एमसी स्टेन और शिव ठाकरे को छोड़कर अब सभी सदस्य अपना-अपना गेम खेलने में लगे हुए हैं। इसी बीच निमृत कौर का भी अंदाज पूरी तरीके से बदल चुका है।