Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के घर में बनने वाले हैं इस हफ्ते 3 कप्तान, इसको सुन निमृत का फूटा गुस्सा, कह डाली ऐसी बात

आपको बता दें कि कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बिग बॉस सीजन 16 का आने वाला एपिसोड यानी कि एक प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस वीडियो के अंदर बिग बॉस यह ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं कि इस हफ्ते शो के अंदर तीन कप्तान बनने वाले हैं। इसी के साथ-साथ इसको लेकर साजिद खान अपनी मंडली के साथ में गुफ्तगू करने लग जाते हैं और अगली कप्तानी के लिए सुम्बुल तौकीर खान, प्रियंका चाहर चौधरी और सौंदर्य शर्मा का नाम बोलने लगते हैं।
साजिद खान जैसे ही इन तीनों का नाम कहते हैं तो निमृत कौर काफी ज्यादा नाराज होती हुई नजर आती है और साजिद खान के सामने कहने लगती है कि वह प्रियंका चौधरी को कप्तान बनते हुए नहीं देखेंगी। जिसके बाद में साजिद खान, शिव ठाकरे और निमृत से कहने लगते हैं कि वह इस समय दोनों को टेस्ट करना चाह रहे हैं।
इतना सब होने के बाद में निमृत कौर काफी ज्यादा गुस्सा आ जाती है और वह प्रियंका से कहने लगती हैं कि वह यह नहीं चाहती है कि प्रियंका घर की कप्तान बन जाए।जिसके बाद में साजिद खान अपनी मंडली से अलग लोगों के साथ में मस्ती करते हुए नजर आते हैं। इस चीज को देखकर निमृत,शिव ठाकरे से कहने लगती है कि यह ऐडा बनकर पेड़ा खाते नजर आ रहे हैं। लेकिन हमें भी इतने ज्यादा बेवकूफ नहीं है। बता दें कि इस प्रोमो वीडियो को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि अगली कप्तानी के पास में यह दोस्ती काफी ज्यादा डगमगाने वाली है। फैंस भी इस प्रोमो वीडियो को देखकर आने वाले एपिसोड के लिए काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।