Bigg Boss 16 Day 9 Update: सलमान खान की जगह इस मशहूर एक्टर ने किया शो को होस्ट, कंटेस्टेंट्स के साथ एक-एक कर ली चुटकी

शेखर सुमन ने की शो में धमाकेदार एंट्री
बता दें कि बिग बॉस 16 के अंदर कल यानी कि रविवार के दिन शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने होस्ट के तौर पर बिग बॉस में एंट्री ली। जिसके बाद में उन्होंने एक खास अंदाज में कंटेस्टेंट से इंटरेस्ट किया और जब उन्होंने शो के अंदर एंट्री ली तब उन्होंने अपने चेहरे को मुखोटे से ढका हुआ था। जिसके बाद मेंशो के अंदर सभी कंटेंस्टेंट्ससे एक-एक करके मुलाकात भी की। इतना होने के बाद में उन्होंने शो के अंदर "बिग बुलेटिन विद शेखर" की भी एक नई शुरुआत की।
शेखर सुमन ने कंटेस्टेंट के लिए मज़े
रविवार का बिग बॉस शो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग बना रहा क्योंकि शेखर सुमन (Bigg Boss 16 ) ने अपने ही छुट्टी ले अंदाज में सभी कंटेस्टेंट से मजे ले लिए। उन्होंने एक-एक करके सभी की चुटकी ली। साजिद खान को तो उन्होंने हमशक्ल तक करार दिया। इसी के साथ साजिद को लेकर उन्होंने कई सारे तंज भी कस दिए। वहीं दूसरी तरफ अब्दु रोजिक को सभी का फेवरेट कहा और उनकी जीएसटी से तुलना भी कर दी। वहीं पूरे शो में यह चर्चा भी हो रही थी कि अगर अब्दु शो से चला जाता है तो शो का मजा ही किरकिरा हो जाएगा।
अंकित गुप्ता क्यों रहते हैं गुमसुम
इस सीजन के अंदर कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) काफी ज्यादा गुमशुदा रहते हैं और इसी वजह से उनकी बहुत ही ज्यादा खिंचाई भी हुआ करती है। इसी बात पर शेखर ने तो उनके गुमशुदा होने का पोस्टर भी लहरा दिया। इसी के साथ उन्होंने अंकित को एक्टिव मोड में रहने की सलाह दी है। शो के अंदर पहले भी सलमान खान ने अंकित को काफी ज्यादा एक्टिव रहने के लिए कहा था। जिसके बाद में बीते शो में शेखर ने अंकित से कहा कि तुम्हारी क्या दिक्कत है? बिग बॉस के घर में भी सब सही चल रहा है और भगवान का दिया भी सब ठीक ही है। तो फिर भगवान के लिए तुम हकीकत क्यों नहीं लगते हो भाई? इस बात को कहते-कहते वह अपने हाथ जोड़ लेते हैं और उसके बाद में पूरा बिग बॉस हाउस ठहाके मारने लगता है।