Big Boss 16 Day 8 Update: सुम्बुल तौकीर की बचकानी हरकतों की वजह से अर्चना गौतम पर बरसा कहर, बिग बॉस में छिड़ी लडाई की जंग

लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अर्चना गौतम को बिग बॉस की तरफ से खाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी और सुम्बुल तौकीर खान कहा गया था कि वह अर्चना को खाना बनाने का सामान जैसे चावल दाल सब लेकर उन्हें देने हैं। लेकिन इसी बीच सुम्बुल की गलती यह बनी कि वह शालीन के साथ में मजे कर रही थी और उसने अर्चना की कोई भी बात नहीं सुनी और उसको अनदेखा कर दिया।
सुम्बुल ने की बचकानी हरकत,अर्चना को भुगतना पड़ा हर्जाना
इतना सब होने के बाद में जब अर्चना, सुम्बुल से कहते हुए हार गई तो उन्होंने सिर्फ सब्जी बनाकर छोड़ दी और चावल को नहीं बनाया। जिसके बाद में सुम्बुल आती है और खाने के लिए बोलती है। जिसके बाद में वह चावल भी लेकर आती है और पहले तो अर्चना ने इस बात के लिए हां कर दी थी लेकिन जब प्रियंका ने खाना खाने के लिए डिमांड कर दी तो उन्होंने सुम्बुल के लिए चावल बनाने से पूरी तरीके से नकार दिया।
बिग बॉस में फूट-फूटकर रोने लगी निमृत और अर्चना
इतना सब होने के बाद में सुम्बुल और अर्चना के बीच में बहस हो जाती है। जिसके बाद में कैप्टेन निमृत कौर भी इस लड़ाई में अपनी टांग अड़ा देती है और मामला शांत करवा देती हैं। लेकिन फिर से वही खाने की बात आ जाती है तो सब ने खाना तो खा लिया और गौमत के लिए भी पूरी तरीके से खाना बच नहीं पाया था। जिसके बाद में सब अर्चना के साथ में फिर से लड़ने लगे। इसके साथ में खाना बांटने को लेकर खूब सारा बवाल भी बिग बॉस में छिड़ा रहा।
इतना सब होने के बाद में बहुत हद तक निमृत मामले को संभाले हुई थी लेकिन मामला बढ़ने की वजह से उन्होंने भी हार मान ली। इसी के साथ में फिर उसके बाद अर्चना पर वह बहुत ज्यादा गुस्सा करने लगी और कहने लगी कि 'मानवता कहां चली गई है'? फिर जोर जोर से रोने भी लग गई। जिसके बाद सभी लोग उनके पीछे दौड़े और अर्चना वहां पर पहुंचकर साथ में रोने लगी। जिसके बाद में अर्चना कहती है कि वह सिर्फ खाना बना देगी लेकिन खाना बांटना उसके बस की बात नहीं है। इसीलिए अगर निमृत की तबीयत सही नहीं है तो वह खाना बांटने का काम है किसी और को सौंप दें। जिसके बाद में सौंदर्य शर्मा इस जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लेने की बात करते हैं और इतना सब होने के बाद मामला शांत हो जाया करता है।