Gori Nagori Bold Pics: गोरी नागोरी की दिलकश अदाओं पर फैंस ने हारा दिल, तस्वीरें हुई तेजी से इंटरनेट पर वायरल

आए दिन गोरी नागोरी (Gori Nagori) के डांस स्टेप्स वायरल होते रहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर ढेरों वीडियो हैं। गोरी नागोरी (Gori Nagori) के बोल्ड डांस स्टेप्स की दुनिया दीवानी है। उनके हर डांस स्टेप पर मरने वालों की संख्या लाखों में है। डांसर अपने सोशल मीडिया पर भी आने नए लुक्स और सेक्सी विडियो शेयर करती रहती हैं। जिसपर ढेर सारे कमेंट्स और लाइक्स आते हैं। रोज ही किसी स्टेज पर अपने बोल्ड डांस से गोरी नागोरी लोगों के दिलों को घायल करती रहती हैं। लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं।
गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने अपनी एक खास पहचान बना रखी है। उनके नाम से ही फैंस मचल उठते हैं। हर कोई उनकी एक कातिलाना अदाओं पर मर मिटने को तैयार हो जाता है। इतना ही नहीं गोरी नागोरी (Gori Nagori) बीते कुछ दिनों पहले भी बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस 16 करने के बाद से गोरी नागोरी (Gori Nagori) की पापुलैरिटी दुगनी बढ़ गई है। डांसर का आए दिन का कोई ना कोई स्टेज डांस शो हर किसी के पसीने छुड़ाता है।