Video: डांसर मानवी की गदर जवानी वाले ठुमकों पर पब्लिक मांग जा रही पानी! क्या आपने देखा ये वीडियो?

Video: हरियाणा की जोरदार डांसर मानवी (Manvi) के ठुमकों की पब्लिक यू नहीं दीवानी है क्योंकि वह अपने तूफानी डांस पूरी ताकत झोंक देती हैं, जिसे देखकर लोग गर्दन घुमाने और निगाह हटाने के लिए भी तैयार नहीं होते हैं. वहीं आजकल मानवी का एक स्टेज डांस जोरदार तरीके से गदर मचा रहा है क्योंकि इसमें वह गदर जवानी वाला डांस कर रही हैं.
बवाल मचा रहे इस सॉन्ग में आप देखें कि मानवी पीले कलर के सूट में स्टेज पर आकर ऐसा जबरदस्त डांस करती हैं, जिसे देखकर आंखें गढ़ाकर देखती ही रह जाती है. क्योंकि वह डांस करने के साथ ही कमाल के एक्सप्रेशंस भी देती हैं. इस दौरान वह ‘गरम जवानी’ गाने पर मन लगाकर ठुमके लगा रही हैं.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज MANVI Super Dancer पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी जमकर प्यार दे रही है. साथ ही इस गाने को अब तक पांच लाख 81 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.