Sapna Choudhary ने जीरो फिगर में मटकाई एक नंबर कमर, आंखें गढ़ाकर देखती रह गई पब्लिक!

Sapna Choudhary Video: हरियाणा की सुपरस्टार डांसर और क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठी हो जोती है क्योंकि जब सपना स्टेज पर अपना एक नंबर डांस करती हैं, तो लोग अपने सारे काम भूलकर उनका करारे ठुमके देखने में मग्न हो जाते हैं. वहीं आजकल सपना का जीरो वाला डांस काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसमें वह स्टेज पर एक नंबर कमर मटका रही हैं.
आग लगा रहे सपना के इस सॉन्ग में आप देखें कि वह स्टेज पर एकदम बिंदास अंदाज में अपनी ठुमके लगा रही हैं, जिन पर पब्लिक लट्टू हुई जा रही है. इस दौरान वह ‘सुथरी से’ गाने पर हरे कलर के चमकीले सूट में कमाल की कमर हिला रही हैं, जिसे लोग आंखें गढ़ाकर टुकुर-टुकुर देखते रह जा रहे हैं.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Sonotek Masti पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी जमकर प्यार दे रही है. साथ ही इस गाने को अब तक एक लाख 44 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.
Also Read: Haryanvi Video: सुमन गोस्वामी ने इतने टाइट सूट में डांस कर मचा दी अति, वीडियो देख झन्ना जाएगा दिमाग!