Sapna Choudhary Hot Video: पिस्तौल ताने सपना चौधरी का देसी स्वैग, हरियाणा के पापी ने मचाया गदर

अपने डांस वीडियोस से हर किसी को दिखाने वाली सपना चौधरी हरियाणा के पापी गाना लेकर हाजिर हो चुकी है।
अपनी डांसिंग के साथ-साथ देसी थाट के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है। सपना चौधरी जितने धमाकेदार तरीके से काम करती है, उतनी ही बेबाकी से लोगों को जवाब देना भी उन्हें आता है। वीडियो सॉन्ग में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का धाकड़ और स्वैग भरा अंदाज देखने को मिला है ।
जानकारी के लिए बता दे तो हरियाणा के पापी सॉन्ग हो आशु ट्विंकल विपिन मेहंदी पुरिया ने गाया है। और इसमें सपना चौधरी गुरनीत दोसांज के साथ अभिनय
करते नजर आ रहे हैं। इस गाने के लिरिक्स को दक्ष कंबोज खैरा ने लिखा है। इसके कंपोजर और डायरेक्टर फरिश्ता म्यूजिक आरके क्रू है। यह वीडियो सॉन्ग d2k बिट्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
सपना चौधरी ने 16 जून को अपना नया गाना हरियाणा के पापी रिलीज किया था। रिलीज होते ही यह वीडियो यूट्यूब पर धूम मचाने लगा। इस गाने में सपना चौधरी का गजब का जलवा देखने को मिल रहा है। वीडियो में सपना के झटके लगाते भी दिखाई दे रही है। इस वीडियो में गुंडों को सबक सिखा रही है।
चौधरी का वीडियो सॉन्ग में काफी अलग लुक निकल के सामने आ रहा है अगर हम बात करें इनके पहनावे की तो वह कई अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रही है सपना चौधरी ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की पेंट पहनी है और वो टी शर्ट के ऊपर लेदर जैकेट भी पहनी हुई है।
इस गाने में सपना चौधरी बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत दिख रही है।