Sapna Choudhary Haryanvi Video: देसी हरियाणवी अंदाज में सपना चौधरी ने काटा बवाल, इंटरनेट में मची धूम

Sapna Choudhary Haryanvi Video: सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं हैं. (Sapna Choudhary) उनके म्यूजिक वीडियो और सॉन्ग को खूब पसंद किया जाता है. उनके नए-नए गानों के साथ पुराने गाने भी खूब सुने और देखे जाते हैं. इन गानों में सपना अपनी सादगी और बिंदास स्टाइल फैंस को दिल जीत लेती हैं. इसलिए उनके पुराने गाने के भी ऑडियंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं.
उनका ऐसा ही एक गाना ‘इंग्लिश मीडियम’ है. यह गाना वैसे है, तो काफी पुराना लेकिन ऑडियंस के बीच खूब पॉपुलर है| हरियाणवीं सॉन्ग 'इंग्लिश मीडियम' खासतौर से यंगस्टर्स के बीच खूब पसंद किया जाता है. यह गाना एक कॉलेज जाने वाले एक लड़का और लड़की की रोमांटिक नोंकझोंक को दिखाता है. सॉन्ग में सपना चौधरी की सादगी साफ देखी जा सकती है. वह बहुत सुंदर लग रही है|
हरियाणवीं सॉन्ग ‘इंग्लिश मीडियम’ खासतौर से यंगस्टर्स के बीच खूब पसंद किया जाता है. यह गाना एक कॉलेज जाने वाले एक लड़का और लड़की की रोमांटिक नोंकझोंक को दिखाता है. इसमें सपना एक कॉलेज गर्ल हैं, जो इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ी हुई, जबकि विक्की काजला एक सरकारी स्कूल से पढ़े हुए लड़का का किरदार निभा रहे हैं, जो सपना से बात करना चाहता है‘इंग्लिश मीडियम’ सॉन्ग में सपना चौधरी की सादगी साफ देखी जा सकती है.
वह बहुत सुंदर लग रही हैं. यह सॉन्ग काफी पुराना है, तो इसमें सपना काफी यंग दिख रही हैं. अलग-अलग कलर के सूट सलवार में सपना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं, विक्की काजला भी अलग-अलग लुक में हैंडसम दिख रहे हैं. ‘इंग्लिश मीडियम’ सॉन्ग को मिले 29 करोड़ से ज्यादा व्यूजसपना चौधरी के इस गाने को मासूम शर्मा और एक जट्टी ने गाया है.
इसका पैर हिला देने वाला दमदार म्यूजिक बूटा सिंह ने दिया है. वहीं, दिल को भा जने वाले इसके बोल बूटा सिंह ने लिखे हैं. गाने को विजय वर्मा ने डायरेक्ट किया है. यह गाना दिसंबर 2016 में सोनोटेक के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च पर जिसे अबतक 29 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं|
Also Read: रानी चटर्जी और सांप का रोमांस देख फैंस को लगा बिजली का झटका, बोले - ऐसा वीडियो पहले कभी नहीं देखा