‘टपकी जाए जलेबी रस की’ गाने पर Sanjana Chaudhary ने हिलाई चिकनी कमर, वीडियो देख मीठा हो जाएगा मुंह

Sanjana Chaudhary Dance Video: हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसरों के वीडियो इंटरनेट पर हंगामा मचाते रहते हैं. वहीं आजकल संजना चौधरी का एक धमाकेदार डांस ऐसा जलवा बिखेर रहा है जिसे देखने के बाद दिनों सपना का एक डांस वीडियो काफी देखा जा रहा है क्योंकि इसमें वह टाइट सूट में गजब की कमर हिला रही हैं, जिसे देखकर बूढ़ों के दिल भी जवान हुए जा रहे हैं.
यूट्यूब पर धमाल मचा रहे इस सॉन्ग में आप देखें कि संजना पर्पल कलर के सलवार सूट में अपना जलवा बिखेर रही हैं. इस दौरान वह ‘टपकी जाए जलेबी रस की’ गाने पर दिल खोलकर अपनी चिकनी कमर हिला रही हैं, जिसे देखकर पब्लिक का मुंह मीठा हुआ जा रहा है. क्योंकि डांस करने के साथ ही कमाल के एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज UP 85 Live पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी जमकर प्यार दे रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 15 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.
Also Read: Sapna Sharma की धांसू परफॉर्मेंस देख मचला फैंस का दिल, उड़ाए गड्डी भर भर के नोट