ओ हो… Sapna Choudhary की संतरे सी कमर पर मर मिटी पब्लिक! 10 बार वीडियो देखने पर भी नहीं भरेगा मन
Updated: Jul 28, 2022, 18:09 IST | 1659011979077
| 
Haryanvi Sexy Video: हरियाणवी क्वीन के नाम से चर्चित सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर अक्सर कहर ढाहती रहती हैं. वहीं इन दिनों सपना का एक स्टेज डांस वीडियो काफी गदर मचा रहा है क्योंकि इसमें सपना अपनी संतरे सी कमर हिलाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ले रही हैं. इतना ही नहीं इस गाने में पब्लिक भी उनके डांस पर मर मिटी जा रही है.
बवाल मचा रहे इस वीडियो में आप देखें कि सपना स्टेज पर ऑरेंज सूट में जैसे ही आती हैं वैसे ही लोग चिल्लाना शुरू कर देते हैं. इस दौरान सपना ‘लत लग जागी’ गाने पर गजब का डांस हर किसी का मन मोह लेती हैं. साथ ही वह जबरदस्त इशारों से लोगों के दिलों को घायल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.
बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Sonotek Ragni पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी जमकर प्यार दे रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.