Muskan Baby ने कतई चिपके सूट में लगाए कूद-कूदकर ठुमके, वीडियो देख मांग जाएंगे पानी

हरियाणावी स्टेज डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) अपने डांस से इंटरेनट पर कहर ढाहने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. वहीं आजकल बेबी का एक डांस वीडियो काफी हंगामा काट रहा है क्योंकि इसमें वह बाल खोलकर स्टेज पर कूद-कूदकर ऐसी कमर हिला रही हैं, जिसे देखने के बाद पब्लिक पानी मांग जा रही है.
आग लगा रहे इस वीडियो में आप देखें कि मुस्कान काले कलर के सूट में स्टेज पर पूरी ताकत के साथ ठुमके लगाकर लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. इस दौरान वह ‘लंका लूटेगी’ गाने पर कातिलाना एक्सप्रेशंस देकर भी पब्लिक के दिलों को घायल कर दे रही हैं.
दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब के पेज 4G Films Dance पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी जमकर प्यार दे रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 2,400 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं. बता दें कि इस पेज पर और कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं, जो कि काफी पसंद किए जा रहे हैं.