Komal Chodhary ने पब्लिक के सामने दिल खोलकर किया ‘आ ऊ आउच’, देखिए एकदम पैसा वसूल Video

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी (Komal Choudhary) इंटरनेट पर कतई जहरीले डांस से सबकी सांसें एकदम थाम देती हैं. वहीं आजकल कोमल का एक जोरदार डांस ऐसी आग लगा रहा है जिसे देखकर दर्शक पागल हुए जा रहे हैं, क्योंकि इसमें वह स्टेज पर दिल खोलकर आ ऊ आउच करती हुई दिख रही हैं, जिसस वहां पर माहौल रंगीन हो जा रहा है.
बवाल मचा रहे इस वीडियो में आप देखें कि कोमल पीले कलर के चमकीले सलवार सूट में अपना जलवा बिखेर रही हैं. इस दौरान वह ‘आ ऊ आउच’ गाने पर ऐसा जबरदस्त डांस कर कमर हिलाकर ठुमके लगा रही हैं, जिसे देखकर लोगों का दिमाग घूमा जा रहा है. इतना ही नहीं वह कातिलाना अंदाज में अपने एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Choudhary jii komal Choudhary पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी जमकर प्यार दे रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 33 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.