Haryanvi Sexy Video: मोनिका के आगे नहीं टिक पाएंगी सपना! देखिए स्टेज पर कैसे लगा रहीं समोसे जैसे गरमा-गरम ठुमके

Haryanvi Sexy Video: हरियाणा में अब सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) मौदान में आ गई हैं. क्योंकि इस समय उनका एक डांस वीडियो सपना को पीछे कर दे रहा है. मोनिका सपना के गाने तू चीज लाजवाब पर जोरदार अंदाज में गरमा-गरम ठुमके लगाकर पब्लिक का मन बदल दे रही हैं, जिसके कारण लोग सपना का डांस भूल जा रहे हैं.
इस वीडियो में आप देखें कि मोनिका ब्लैक कलर के सलवार सूट में स्टेज पर अपना नखरों से अच्छे अच्छों की बोलती बंज कर दे रही हैं. इस दौरान वह ‘तू चीज लाजवाब’ गाने पर गजब की कमर हिलाकर पब्लिक का ध्यान अपनी ओर खींच ले रही हैं. इतना ही नहीं उनके ठुमके देख लोग खुद भी डांस करने लग जा रहे हैं.
बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Sonotek Punjabi पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी मौज से देख रही है. इस कारण ही गाने को अब तक 17 लाख 49 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.