Haryanvi Sexy: ‘उफ क्या रात आई है’ गाने पर श्रेया चौधरी ने गीले होकर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख मिलेगी पूरी तसल्ली
Aug 23, 2022, 19:35 IST | 1661263555753
| 
Haryanvi Sexy: ‘उफ क्या रात आई है’ गाने पर श्रेया चौधरी ने गीले होकर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख मिलेगी पूरी तसल्ली हरियाणा की चर्चित स्टेज डांसर श्रेया चौधरी (Shreya Choudhary) के ठुमकों की पब्लिक यू नहीं दीवानी है, क्योंकि वह अक्सर अपने जबरदस्त डांस पब्लिक के मन को पूरी तसल्ली देती हैं. वहीं इन दिनों श्रेया का एक पुराना प्रोग्राम ऐसा गदर काट रहा है जिसे देखने के बाद लोगों को गजब का करंट सा लग रहा है.
दरअसल, इस वीडियो में आप देखें कि श्रेया ‘उफ क्या रात आई है’ गाने पर बिंदास होकर डांस कर रही हैं. इस दौरान वह डांस करते-करते ही हाथ में पानी की बोतल लेकर अपने बदन पर डाल लेती हैं, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली रह जाती हैं. इतना ही नहीं फिर वह भीगे और भारी बदन से कमर हिलाकर लोगों को मूड बना दे रही हैं.
Also Read: Haryanvi Hot Video: सपना चौधरी के टुमको से मचा बवाल, हिल गया पूरा इंस्टा और फेसबुक
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Movies and vlogs पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी जमकर प्यार दे रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 2 लाख 80 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.