Haryanvi Dance Video: सपना को फेल कर रही ये डांसर! देखिए स्टेज पर कैसे चला रही मिक्सी जैसी कमर
Updated: Jul 21, 2022, 01:01 IST | 1658345510616
| 
Haryanvi Dance Video: डांस तो आपने बहुत सारे देखे होंगे लेकिन आजकल एक हरियाणवी स्टेज डांसर संजना चौधरी (Sanjana Choudhary) का एक डांस वीडियो ऐसा धमाल मचा रहा है जिसे देखने के बाद लोग खिचें चले आ रहे हैं. क्योंकि ये डांसर अपने मिक्सी जैसी कमर चलाकर सपना चौधरी तक को टक्कर दे रही हैं, जिसे देखकर पब्लिक भी काफी मजे ले रही है.
लोगों के दिलों बस रहे इस सेक्सी वीडियो वीडियो में आप देख सकते हैं कि संजना स्टेज पर व्हाइट कलर के सूट में ऐसी झन्नाटेदार कमर हिला रही हैं, जिसे देखकर किसी का भी मुंह डिब्बा के जैसा खुला रह जाएगा. इस दौरान संजना ‘गुड की डली’ गाने पर डांस करने के साथ ही अपनी अदाओं से भी पब्लिक को घायल कर दे रही हैं.
गौर करने वाली बात ये है कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Desi Duniyaपर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद पब्लिक हक्का-बक्का रह जा रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 5 लाख 84 हजार से अधिक व्यूज भी मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने डांस देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘मा आ गया.