Haryanvi Dance Video: छा गई मानवी! स्टेज पर लगाए ऐसे धकाधक ठुमके देखते रह गए बूढ़े और जवान

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी स्टेज डांसर मानवी भारद्वाज (Manvi Bhardwaj) का डांस सोशल मीडिया पर गदर मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है क्योंकि वह अपने प्रोग्राम में ठुमकों की ऐसी झड़ी लगा देती हैं, जिससे बूढ़ों और जवान सभी के दिल धक-धक करने लग जाते हैं. वहीं आजकल डांसर मानवी का एक वीडियो दिल खोलकर बवाल मचा रहा है क्योंकि इसमें दोनों ही जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं.
इस वीडियो में आप देखें कि मानवी हरे कलर के सलवार सूट में ठुमके लगाकर अपना बिखेर रही हैं. साथ ही वह ‘चांद उतर आया मारे चौबारे में’ गाने पर गजब का डांस कर रही हैं, जिससे पब्लिक का मन प्रसन्न हो जा रहा है. इसके अलावा मानवी अपनी कातिल अदाओं से लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Deshi Haryanvi पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी जमकर प्यार दे रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 62,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.