Haryanvi Dance Video: Haww! डॉली शर्मा ने इस प्रोग्राम में पार कर दी अश्लीलता की सारी हदें, पब्लिक को दिखाया अपना अंग-अंग, देखिए वीडियो

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी में सपना चौधरी के आने के बाद से डासरों की लाइन सी लग गई है. इतना ही नहीं नई-नई डांसर अपने बवालिया ठुमकों से पब्लिक को अपने वस में कर ले रही हैं. वहीं अब डॉली शर्मा का डांस (Dolly Sharma) प्रोग्राम अश्लीलता की सारी हदें पार कर रहा है क्योंकि इसमें वह पब्लिक के अपना अंग दिखाकर मन भंग कर दे रही हैं.
इस वीडियो में आप देखें कि डॉली गुलाबी कलर के सलवार सूट में स्टेज पर ऐसे मस्ती में झूमते हुए कमर हिला रही हैं, जिसे देखने के बाद किसी का भी मूड बदल जाएगा, क्योंकि इस दौरान वह ‘लैला में लैला’ गाने पर ठुमके लगाकर सनी लियोनी को भी फेल कर दे रही हैं.
बताते चलें कि इस सेक्सी वीडियो को यूट्यूब के पेज NO 1 HARYANVI पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है. साथ ही इस गाने को अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.