Gori Nagori Sexy Video: छोटी स्कर्ट पहन गोरी नागोरी नहीं मटकाई चिकनी चिकनी पतली कमर , वीडियो देख दर्शक हुए घायल

Gori Nagori Sexy Video: हरियाणवी गानों की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन इतनी बढ़ती जा रही है कि हरियाणवी डांसर्स का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। लड़कियां हो या लड़के हरियाणवी गानों पर डांस करते नजर आते है। फैंस सपना चौधरी और गोरी नागोरी (Gori Nagori) के ट्रेंड को काफी फॉलो करते हैं। दरअसल गोरी नागोरी राजस्थान की एक फेमस डांसर है. जिन्होंने सिर्फ 9 साल की उम्र ही डांस करना शुरू कर दिया था. उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन काफी कमाल के होते हैं इसलिए उन्हें राजस्थान की 'शकीरा' कहा जाता है|
यूं तो गोरी राजस्थान की ट्रेडिशनल ड्रेस में डांस करती हैं, लेकिन उनके बोल्ड डांस की वजह से कई बार उन पर अश्लीलता फैलाना का भी आरोप लग चुका है|
हाल ही में गोरी नागोरी (Gori Nagori Hot Video) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है।इस वीडियो में गोरी नागोरी को सीक्वेंस डिजाइन वाली हाई स्लिट स्कर्ट और ब्लाउज पहने हुए देखा जा सकता है।
जैसा कि आप देख सकते है गोरी अपनी चिकनी-चिकनी पतली कमर को हिला-हिलाकर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही खुले बाल, नीली आंखे और किलर एक्सप्रेशन फैंस के दिलों पर छुरियां चला रहे हैं। इस वीडियो में लोग गोरी नागोरी के डांस को काफी एंजॉय कर रहे हैं और उनकी तारीफ किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि गोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है और उनका परिवार उनके डांस के खिलाफ था. लेकिन गोरी की जिद के आगे परिवार को झुकना पड़ा.शकीरा के डांस मूव्स के लिए जानी जाने वाली गोरी रियल लाइफ में भी 'शकीरा' की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्होंने टीवी पर एक शकीरा का डांस देखा था और तब से ही वो अपने डांस में शकीरा का स्टेप कर रही हैं. इसलिए उन्हें राजस्थान की 'शकीरा' कहा जाता हैं.बहुत कम लोग जानते हैं गोरी ने हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी के साथ भी स्टेज शेयर किया है.