Gori Nagori Hot Video: गोरी नागोरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, दर्शक बोले- झटकों में दम है

Gori Nagori Hot Video: इन दिनों लोगों के लिए सोशल मीडिया फेमस होने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है. इसी में एक प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लोग छोटी- छोटी वीडियो बनाकर फेमस हो रहे है. इसी तरह डांसर गोरी-नागोरी (Gori Nagori) भी वीडियो बना कर फेमस हुई हैं. इसी के चलते गोरी-नागोरी ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो गई है.
हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। बेहद कम समय में गोरी नागोरी ने डांसिंग क्वीन ने अपनी खास पहचान बनाई है। देसी स्टार अपने डांस परफॉर्मेंस से दर्शक को मदहोश कर देती हैं। डांसिंग स्टार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है। गोरी नागोरी ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक अपना डांस वीडियो शेयर किया है।
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि डांसिंग स्टार व्हाइट सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी का यह स्टेज डांस वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स अपना प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि डांसर गोरी-नागोरी को बचपन से ही डांस का बहुत शोक था,
वह 9 साल की उम्र से डांस कर रही हैं. डांस का शोक के चलते वे हमेशा स्कूल प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थी और वे राजस्थानी गानों पर जमकर डांस करती थी. गोरी-नागोरी शकीरा की तरह डांसर बनान चाहती हैं और वह अकसर उनके डांस स्टेप फॉलो करती हैं. इसी के चलते राजस्थान में लोग उनको शकीरा बुलाते हैं|आपको बता दें कि गोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है और उनका परिवार उनके डांस के खिलाफ था. लेकिन गोरी की जिद के आगे परिवार को झुकना पड़ा|
Also Read: Desi Sexy Video: लैला मै गाने में मुस्कान बेबी के डांस ने बढ़ाई गर्मी , पसीने पसीने हुए फैंस