Sidharth Kiara Wedding: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, सिद्धार्थ-कियारा की शादी हुई तय

दिल्ली में करने जा रहे हैं दोनों सितारे शादी
कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अगले साल यानी कि अप्रैल के महीने में दिल्ली में सिर्फ अपने परिवार की मौजूदगी में शादी रचाने जा रहे हैं। कुछ करीबी सूत्रों से इस बात का खुलासा हुआ है कि अगले साल यानी से 2023 में कियारा और सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) एक हो जाएंगे। बताया जाता है कि सिद्धार्थ का परिवार दिल्ली में रहता है और इसी कारण से शादी भी वही होने वाली है। सूत्रों की माने तो कियारा और सिद्धार्थ पहले एक रजिस्टर मैरिज करने वाले हैं और उसके बाद में वह एक कॉकटेल पार्टी भी रखने वाले हैं। इतना सब होने के बाद में कियारा और सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) एक शानदार रिसेप्शन रखने की सोच रहे हैं।
अप्रैल के महीने में करने जा रहे हैं दोनों शादी
सूत्रों से यह भी पता चला है कि सिद्धार्थ और कियारा अपने रिश्ते के बारे में कभी भी उनका कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। ऐसा इसीलिए क्योंकि वह एक दूसरे के साथ में हमेशा से ही खुश रहे हैं। अटकलें तो यह भी लगाई जा रही है कि अगले साल में अप्रैल के महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस शादी में बॉलीवुड में से किसी को भी न्योता नहीं दिया जाने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी दिल्ली में होने जा रही है।
काम को लेकर रहते हैं हमेशा एक्टिव
अगर दोनों सितारों के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कियारा जल्दी ही आरसी 15 और सत्य प्रेम की कथा जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है। इसी के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड इसी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है जिसके अंदर अजय देवगन की भी अहम भूमिका रही है।