Sharvari Wagh Trolled: कैटरीना कैफ की होने वाली देवरानी को लोगों ने कर दिया ज़ोरदार ट्रोल,एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस कि यूजर्स बोले उर्फी जावेद पार्ट 2

जानकारी के लिए आपको बता दे कि मुंबई के अंदर कुछ समय पहले ही GQ Awards होस्ट किए गए थे जहां पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ भूमि पेडणेकर और शहनाज गिल जैसे बड़े बड़े सितारे वहां पर आए थे इससे फंक्शन के अंदर कैटरीना कैफ के होने वाले देवरानी यानी की एक्ट्रेस शरवारी वाघ भी शामिल हुई थी। उनकी इस ड्रेस और लुक पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी होना पड़ गया था। शरवरी वाघ इस लुक को देखकर लोगों को उर्फी जावेद की याद आ गई थी।
अगर आप ऐसा सोच रहे हो कि शर्वरी वाघ (Sharvari Wagh) ने कुछ ऐसा पहन लिया था कि लोग उन्हें उर्फी समझने लगे तो आपको बता दें कि शरवरी ने एक ब्लैक ड्रेस पहन रखी थी जिसे पहनकर वह अवॉर्ड फंक्शन में जा पहुंची। शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की ड्रेस के अंदर कई जगह पर बड़े-बड़े कट लगे हुए थे। उनके फैशन सेंस को देखकर नेटीजंस को उर्फी जावेद याद आ गई और साथ ही साथ शर्वरी की ड्रेस काफी ज्यादा उर्फी जावेद की ड्रेस से मिलती-जुलती नज़र आ रही थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शरवरी वाघ आखिरी बार बंटी और बबली 2 फिल्म के अंदर नजर आई थी। इसे के साथ-साथ अब वह अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करती हुई दिखाई दे रही है।