Ponniyin Selvan 1 WorldWide Box Office: बॉक्स ऑफिस पर मणि रत्नम की PS1 पर किया धमाल, पूरी दुनिया में हो रही सराहना

Ponniyin Selvan part-1 की रिलीज सिर्फ 17 दिन पहले ही हुई थी। इतने कम दिनों के अंदर फिल्म ने काफी अच्छी खासी कमाई कर ली है। चाहे फिर हिंदी फिल्म हो या फिर साउथ फिल्म सभी फिल्मों को इसने पछाड़ दिया है। रिपोर्ट में आ रहा है कि तीसरे हफ्ते के अंदर तकरीबन इस फिल्म ने 56 मिलियन यानी कि 461 करोड़ के आसपास का वर्ल्ड व्हाइट बिजनेस कर लिया है। यह फिल्म तमिल सिनेमा की वर्ल्ड वाइड कमाई करने वाली दूसरी फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने कमल हासन की विक्रम और बीस्ट साथ-साथ बहुत सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ-साथ इसके आगे रजनीकांत की 2.0 मौजूद है और उसका वर्ल्ड वाइड कमाई रिकॉर्ड ps1 से बहुत ही ज्यादा है।
जिस तरह से इस फिल्म की कमाई आगे बढ़ती ही चली जा रही है उसे देखते हुए यह कहना ग़लत नहीं बनेगा कि यह फिल्म जल्दी ही अपना बजट ही नहीं बल्कि रजनीकांत की फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। ps1 वर्ल्ड वाइड तू काफी अच्छा खासा बिजनेस कर ही लेती है लेकिन इसी के साथ-साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई होती हुई नजर आ रही है। खास बात तो यह है कि तमिल सिनेमा के अंदर यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी हुई पोन्नीयम सेलवान part-1 अब तक तकरीबन 248.05 करोड़ की कमाई कर गई है। 500 करोड़ के बजट में बनी हुई मणि रत्नम की स्पीच पार्ट वन की सफलता के बाद में फैंस को अब इसका दूसरे पार्ट का बहुत ही तेजी से इंतजार बना हुआ है।