OTT Friday Releases: इस शुक्रवार ओटीटी पर हुई 15 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज, जल्दी से देख ले पूरा कैलेंडर

अगर सिनेमाघरों में आपका जाने का मूड नहीं बन रहा है तो इस शुक्रवार को ओटीटी पर अलग-अलग भाषाओं के अंदर 15 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है। जिनमें से अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ बंगाली और पंजाबी, दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्में भी शामिल हो चुकी हैं।
बता दें कि G5 पर आपको हिंदी फिल्म तड़का देखने को मिल जाएगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। प्रकाश राज ने फिल्म का निर्देशन भी किया हुआ है। इसी के साथ-साथ नाना पाटेकर और तापसी पन्नू के साथ-साथ श्रिया सरन लीड रोल में नजर आ रही है। वही बंगाली फिल्म आम्रपाली और पंजाबी फिल्म बाई जी कुटांगे भी हो गई है।
वहीं अगर हम डिजनी प्लस हॉटस्टार की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा भी वहां पर रिलीज हो चुकी है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी हुई है फेंटेसी एडवेंचर फिल्म बनाई गई है।
नेटफ्लिक्स की बात की जाए तो वहां पर अंग्रेजी भाषा का रियलिटी शो बाइंग बेवरली हिल्स भी आने वाला है। इसी के साथ साथ अंग्रेजी ड्रामा फिल्म इलेसन ओवर द किंग्स हॉर्समैन रिलीज हो चुकी है। एनोला होम्स 2 भी नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। इसी के साथ साथ इस फिल्म के अंदर मिली और हेनरी कैविल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी आई है। नेटफ्लिक्स पर कोरियन कॉमेडी एनीमेशन शो लुकिस्म और कॉमेडी ड्रामा फैबुलस भी आज ही रिलीज हो गई।
सोनी लिव पर तमिल क्राइम फिल्म Kaiyum Kalavum भी रिलीज होने जा रही है।
वही प्राइम वीडियो पर ps1 तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में आ गई है। मणिरत्नम के द्वारा निर्देशित की गई यह फिल्म के अंदर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ विक्रम और कार्तिक मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। मेनिफेस्ट सीजन 4 भी यहीं पर रिलीज हो गई है।
लायंसगेट प्ले पर मिंक्स कॉमेडी शो भी आ चुका है।
होइचोई पर बंगाली शो बोध भी आ चुका है।