Nora Fatehi Video: झलक दिखला जा के सेट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नोरा फतेही ने मटकाई कमर, किया ऐसा जबरदस्त डांस कि लोग भी हुए दीवाने

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म थैंक गॉड (Thank God) के प्रमोशन के लिए झलक दिखला जा के सेट पर पहुंचे जिसका जो का प्रोमो बहुत ही तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ वह डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे के साथ में यह डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना तेजी से फैल रहा है कि लोग भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Badhegi stage ki shaan jab karenge Nora aur Sidharth saath mein perform! 😍
— ColorsTV (@ColorsTV) October 13, 2022
Dekhiye #JhalakDikhhlaJaa har Sat-Sun, raat 8 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot@PypAyurved @LibertyShoesLtd@MadhuriDixit #NoraFatehi @karanjohar @ManishPaul03@SidMalhotra pic.twitter.com/SvOhYTDuNr
सिद्धार्थ और नवरा के डांस का वीडियो कलर्स ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया। इसी के साथ में वीडियो में दोनों का जबरदस्त डांस देख लोगों के मन में भी आग फैलने लगी। कुछ देर के लिए तो नोरा (Nora Fatehi) और सिद्धार्थ के डांस मूव्स पर लोगों की नजर हट ही नहीं रही थी। वहीं दूसरी तरफ से झलक दिखला जा के सेट पर भी इन दोनों ने अपने डांस से आग लगा दी। वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि नोरा ने काफी ज्यादा हॉट डांस किया और वह खुद भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख रही थी। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ के ड्रेसिंग सेंस की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का कोट और पैंट पहना हुआ था इसी के साथ उन्होंने वाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी।
फिल्म थैंक गॉड जो कि आने वाली है। सिद्धार्थ के अपोजिट में इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली है। इसी के साथ साथ अजय देवगन भी इस फिल्म के अंदर मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे। फिल्म के अंदर नोरा- सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ माणिके के गाने पर हॉट और सिज़लिंग डांस करती भी दिखाई देने वाली हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि श्रीलंका के सिंगर योहानि का गाया हुआ यह गाना माणिके मगे हिते काफी ज्यादा वायरल हो रहा था। इसी कारण से फिल्म थैंक गॉड में इस गाने का हिंदी वर्जन ले कराया जा रहा है।