Kantara Controversy: कांतारा फ़िल्म के अभिनेता चेतन अहिंसा पर लगे हिन्दुओं कि भावना को आहत करने के आरोप, एक्टर ने दिया था आपत्ति जनक बयान

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अंदर दावा किया गया है कि हिंदू जागरण वैदिक ने कन्नड़ के मशहूर एक्टर चेतन अहिंसा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी है। पुलिस के द्वारा जो भी जानकारी दी गई है उसकी मानें तो यह शिकायत कर्नाटक के उडुपी जिले के कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए यह शिकायत को दर्ज करवा दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हिंदू जागरण वेदिक आरएसएस से जुड़ा हुआ एक दक्षिणपंथी समूह माना जाता है। जिसने किस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा के अंदर दिखाई गई भूतकोला की परंपरा पर कन्नड़ के अभिनेता द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जता दी है।
इतना ही नहीं आपको बता दें कि कर्नाटक के गांव वाले इलाकों में मनाए जाने वाली यह प्रथा को भूतकोला कहते हैं। इस प्रथा की वजह से गांव के लोग, दैव लोगों की पूजा किया करते हैं। पूजा के वक्त में गांव का ही कोई व्यक्ति दैव की भूमिका निभाता है और नृत्य करने भी लग जाता है। दैव की भूमिका निभाने वाले को ही दैव नृतक की उपाधि दी जाती है। कहा तो यह भी जाता है कि नृत्य करने के वक्त में व्यक्ति के अंदर देवता भी वास करने लगते हैं। इसी कारण से इस समय पर दैव नृतक जो भी कहने लगता है वह गांव वालों के लिए भगवान का आदेश भी होता है। इसीलिए आपको बता दें कि कांतारा फिल्म की पूरी कहानी इसी प्रथा को दर्शाती है।
बता दें कि कन्नड़ के मशहूर अभिनेता चेतन अहिंसा ने कथित रूप में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भूतकोला पर विवादित टिप्पणी भी कर दी है। दरअसल हुआ कुछ यूं कि चेतन अहिंसा ने इस फिल्म के नायक और निर्देशक यानी कि ऋषभ शेट्टी के एक बयान पर टिप्पणी करते हुए यह लिख दिया था कि भूत कोला की परंपरा हिंदू धर्म का बिल्कुल भी हिस्सा नहीं मानी जाती है। यह तो एक हिंदू धर्म के अस्तित्व में आने से पहले भी चलती आ रही है। अभिनेता के इस बयान पर हिंदू समूह चेतन अहिंसा पर पूरी तरीके से आग बबूला हो जाते हैं। जिस पर वह पुलिस से यह भी आग्रह करते हैं कि वह अभिनेता को पुलिस स्टेशन बुलवाएं और हिंदुओं को आहत करने के बयान को ना देने का आदेश ज़रूर दें।