Charu Asopa- Rajeev Sen: चारु असोपा ने अपने रिश्ते का खोला सारा काला चिठ्ठा, राजीव ने दी थी एक्ट्रेस के को स्टार्स को धमकी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजीव सिर और चारू आसोपा ने 2019 में शादी कर ली थी। लेकिन शादी के बाद में चारों और राजीव (Rajeev Sen) का रिश्ता कुछ खास चल नहीं पाया। चारू (Charu Asopa) और राजीव ने उसके बाद में शादी को तोड़ने का विचार किया लेकिन अपनी बेटी के वजह से दोनों ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका भी दिया। लेकिन एक बार फिर से चारू आसोपा और राजीव सेन ने तलाक का ऐलान कर दिया है।
चारू आसोपा (Charu Asopa) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर काफी कुछ बताया है। एक्ट्रेस बताती है कि कोई भी जानबूझकर शादी नहीं तोड़ता है। मैं भी अपने फैसले को लेकर पछतावे में नहीं रहना चाहती हूं। मैंने अपनी शादी को बचाने की हर कोशिश की है। क्योंकि यह मेरी दूसरी शादी हुई थी। ऐसा सब करके मजाक मेरा ही बनता नजर आ रहा है। मेरा पूरी तरीके से तमाशा हो चुका है। मुझे ऐसा लगने लगा है कि हम एक दूसरे के लिए बने ही नहीं है। इसीलिए यह है शादी आगे नहीं चल पाएगी।
जिसके बाद में चारू असोपा (Charu Asopa) अपनी असफल शादी को लेकर यह बात कहती है कि शादी के बाद में हम लगातार झगड़ा करते रहते हैं। जैसे ही राजीव झगड़ा करते हैं उसके महीनों और हफ्तों के लिए गायब हो जाते हैं। झगड़ा करने के बाद में कहीं दूर जाकर वह खुद से कनेक्शन रखने का हर एक जरिए को बंद कर देते हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस बताती है कि लॉकडाउन से कुछ दिन पहले भी उन्होंने तीन महीनों के लिए मुझे पूरी तरीके से अकेला छोड़ दिया था। चारु आगे कहती है कि वह 45 साल के हो चुके हैं और मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मैं उन्हें बदल पाऊंगी। हम दोनों के बीच में काफी सारे मतभेद हो चुके हैं लेकिन यह उम्मीद लगी हुई थी कि बेटी की वजह से वह सुधर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
चारू आसोपा बताती है कि राजीव सेन गाली देते थे और उन्हें मारपीट करते थे और उनके यह स्वभाव में पूरी तरीके से शामिल था। इसके बाद में बताती है कि वह मुझ को गाली भी दे चुके हैं। एक से दो बार मुझ पर हाथ भी उठा दिया है। उनको ऐसा लगने लगता है कि मैं उन्हें धोखा दे रही हूं। बता दें कि जब अकबर का बल बीरबल की शूटिंग चल रही थी तब राजीव सेन (Rajeev Sen) ने चारू के को-स्टार को उनसे दूर रहने की सलाह दे दी थी। जिसके बाद में चारु के लिए काम करना काफी ज्यादा मुश्किल भरा हो चुका था।