Pawan और Akshara Singh का सबसे धाकड़ है ये गाना, वीडियो देख लोग बोले-‘जान लोगी क्या’

Bhojpuri Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की बवालिया जोड़ी पवन और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के गाने पब्लिक के दिलों पर राज करती है. वहीं आजकल दोनों का पुराना सॉन्ग इंटरनेट पर ऐसा बवाल मचा रहा है जिसे देखने के बाद लोग काफी इंजॉय कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये धाकड़ गाना आज भी सुर्खियों में बना हुआ है.
इस वीडियो में आप देखें कि पवन सिंह (Pawan Singh) टी-शर्ट में गर्दा उड़ा रहे हैं, जबकि अक्षरा टू पीस ड्रेस में अपनी जवानी से आग लगा रही हैं. इस दौरान दोनों ‘पातर चित्तर’ गाने पर एकदम टॉप क्लास का डांस कर रही हैं, जिसे देखने के बाद लोगों के दिल और दिमाग की घंटी बजी जा रही है.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज WAVE DJ SONG पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 57 लाख 37 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.
Also Read: Baap Ree!! 21 साल की Roshani Walia गुलाबी ड्रेस में लग रहीं कतई पटाखा