Neelam Giri Hot Video: मनोज तिवारी के गाने पर नीलम गिरी ऐसी झूमी की यूजर देख बोले - जिला हिला दे दो

Neelam Giri Hot Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके गाने काफी धमाकेदार होते है। फैंस एक्ट्रेस के नए नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने गानों के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है।नीलम गिरी को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सोशल मीडिया क्वीन कहा जाता है. ट्रेंडिंग तस्वीरें और वीडियोस शेयर कर नीलम काम वक़्त मेंकाफी नाम कमा चुकी हैं .
ऐसे में अब उन्होंने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ के हिट गाने ‘सईयां जी दिलवा मांगेले’ पर शानदार डांस मूव्स दिखाएं हैं। उनकी लचकती कमर तो लाखों लोगों को कायल बना रही हैं। डांस मूव्स दिखाने के साथ ही जब एक्ट्रेस आंख मारती हैं तो वो मोमेंट तो देखते ही बनता है। इनके वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और इनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कैजुअल ड्रेस पहनी हुई है। वो ट्राउजर और टॉप में नजर आ रही है। इस दौरान न्यूड मेकअप, लाइट लिपस्टिक, काजल और खुले बालों में नजर आ रही हैं। उनकी लचकती कमर तो लाखों लोगों को कायल बना रही हैं। डांस मूव्स दिखाने के साथ ही जब एक्ट्रेस आंख मारती हैं तो वो मोमेंट तो देखते ही बनता है। इनके वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और इनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
नीलम गिरी के डांस वीडियो को 10 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जिसे शेयर किए हुए महज अभी कुछ ही देर हुई है। वहीं अगर यूजर्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘जियो रानी’. दूसरे ने लिखा, ‘जिया शेरनी’. तीसरे ने लिखा, ‘जियो करेजा जिला हिला देबू का’. इसके अलावा भी लोग उनके लुक की जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और वो तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।