Kajal Raghwani Sexy Video: ‘छलकत हमरी जवनिया ऐ राजा’ गाने पर काजल राघवानी और खेसारी लाल ने किया बहुत ही गदर डांस, देखिए वीडियो

Kajal Raghwani Sexy Video: भोजपुरी सिनेमा की जान और मशहूर गायक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक डांस वीडियो ऐसा धमाल मचा रहा है क्योंकि इसमें दोनों बहुत ही गदर डांस कर रहे हैं. इतना ही नहीं डांस करने के साथ ही दोनों गजब का रोमांस कर पब्लिक का दिल खुश कर दे रहे हैं.
इस वीडियो में आप देखें कि खेसारी व्हाइट ड्रेसअप में नजर आ रहे हैं. जबकि काजल राघवानी काली साड़ी में कहर ढाह रही हैं. इस दौरान यह जोड़ी ‘छलकत हमरी जवनिया ऐ राजा’ गाने पर दिल खोलकर ठुमके लगा रही हैं.
बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Bhojpuri Filmistaan पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी मौज से देख रही है. इस कारण ही गाने को अब तक 72 लाख 49 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.