Jaiba Pardesh Song: जइबा परदेश पिया, जुदा होके घरवा से...

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का एक गाना सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है.

इस गाने को भोजपुरी के सुपरहिट सिंगर स्नेहा उपाध्याय (Sneh Upadhya) ने गया है.

 |  | 
Jaiba Pardesh Song: जइबा परदेश पिया, जुदा होके घरवा से...

Bhojpuri latest Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का एक गाना सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. इस गाने को भोजपुरी के सुपरहिट सिंगर स्नेहा उपाध्याय (Sneh Upadhya) ने गया है. ऐसा माना जाता है कि एक ही भोजपुरी में तड़पता भड़कता गाना गाता चलता है लेकिन स्नेह के इस दर्द भरे गाने को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है. जिसके बोल हैं 'जइबा परदेश' (Jaiba Pardesh). यूट्यूब पर गाने की लॉन्चिंग के बाद से ही यह गाना धूम मचा रहा है.

यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में बनाई अपनी जगह 
आपको बता दें कि इस गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है. अबतक इस गाने को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं. खास बात ये है कि इस गाने को काफी बेहतर ढंग से शूट किया गया है. दर्द भरे इस गाने में दो प्रेमी जुदाई के दर्द गाने के जरिए बता रहे हैं. जो सीधा दर्शकों के दिल तक पहुंच रहा है. 
गाने को स्नेह उपाध्याय ने दी आवाज
आपको बता दें कि 'जइबा परदेश' गाने को स्नेह उपाध्याय ने अपनी आवाज दी है. गाने को कृष्णा सांगा (Krishna Sanga) ने लिखा है. म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा (Arya Sharma) है. गाने के सिनेमेटोग्राफर बॉबी जैक्सन (Boby Jakson) और वीडियो को डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल (Goldi Jaiswal) है.

रोकने का असफल प्रयास करती पत्नी आ रही नजर
स्नेहा उपाध्याय के इस जुदाई वाले गाने से आप खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. मानो ये आपकी ही कहानी हो. गाने में पति पैसे कमाने के लिए परदेश चला जाता है. तब पत्नी या प्रेमिका के दिल पर क्या गुजरती है इसे दिखाया गया है. हालांकि, इस कॉरपोरेट युग में तो पति शाम को घर वापस आ जाते हैं. इसलिए यहा गांव और छोटे शहरों से आने वाले उन लोगों की हो रही है, जो घर से चार पैसा कमाने के लिए पत्नी को छोड़ कर शहर चले जाते हैं. गाने में पत्नी अपने पति को रोकने का असफल प्रयास करती नजर आ रही है.
गाने में किया गया है बेहतरीन अभिनय 
आपको बता दें कि स्नेहा उपाध्याय के इस गाने 'जइबा परदेश' के बोल से ही आप समझ गए होंगे कि इस गाने में दर्द कितना है. इसमें कहा जा रहा है कि जइबा परदेश पिया, जुदा होके घरवा से-2, आवा टीका कदी बलमू, आखि के कजरवा से'... हमरा बलमुआ के, नजरियो ना लागे... आफत बिपत सवतिया, दुरे-दुरे भागे. बता दें कि इस गाने के स्नेहा उपाध्याय के साथ सन्नी बाबा भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने इस वीडियो में बेहतरीन अभिनय भी किया है.