Hot Bhojpuri Song: आ गया सरवेश सिंह का गाना 'बलम बेदर्दी', भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के ठुमकों पर हो जाएंगे फिदा!

Hot Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी (Actress Rani) का देहाती गाना 'बलम बेदर्दी' (Balam Bedardi) रिलीज किया जा चुका है. इस गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे एकदम ही खाटी भोजपुरिया स्टाइल में फिल्माया गया है.
 |  | 
Hot Bhojpuri Song

Hot Bhojpuri Song: भोजपुरी के जाने-माने सिंगर सरवेश सिंह (Sarvesh Singh) का नाम देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) के बाद दूसरे नंबर पर आता है, जो अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गायिकी में अक्सर आपको खाटी भोजपुरिया स्टाइल देखने के लिए मिलेगा, जो पहले कभी हुआ करता था. वो भी कजरी और बिरहा स्टाइल में अपने गानों की प्रस्तुती देते हैं. ऐसे में एक बार फिर से अपने देहाती गाने से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका गाना (Bhojpuri gana) ‘बलम बेदर्दी’ (Balam Bedardi) का वीडियो जारी कर दिया गया है. इसे एक्ट्रेस रानी पर फिल्माया गया है.
भोजपुरी गाना ‘बलम बेदर्दी’ (Balam Bedardi) के वीडियो को VR Music के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसे डेढ़ लाख से भी ज्यादा व्य़ूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं इसे 2.7k लाइक्स भी मिले हैं. गाने को जहां सरवेश सिंह (Sarvesh Singh Dehati Bhojpuri Song) अपने देहाती अंदाज में गाया है वहीं, एक्ट्रेस रानी ने अपने कमाल के डांस मूव्स से जान ही फूंक दी है. गाने के म्यूजिक पर उनके कमाल के ठुमके तो आपको लुभा ही लेंगे और उनके साथ झूमने के लिए मजबूर कर देंगे. ये बेहद ही रोमांटिक वीडियो सॉन्ग है, जिसे हर कोई पसंद कर रहा है.अगर गाने ‘बलम बेदर्दी’ के मेकिंग की बात करें तो इसे सरवेश सिंह ने गाया है और रानी पर फिल्माया गया है साथ ही पवन राजा ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. डायरेक्टर पवन पाल हैं. म्यूजिक राज गाजीपुरी ने दिया है. एडिटर अंगद पाल हैं. आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस रानी का गाना ‘कोरा सुतइला ना’, ‘हरियर बिंदिया’,  ‘मन जोग मिलले बलम’, और ‘कउवा हकनी’ जैसे हिट गाने पहले रिलीज हो चुके हैं. उनके लगभग भोजपुरी गाने देहाती स्टाइल में फिल्माए और गाए गए हैं. इनके वीडियो काफी ज्यादा वायरल  होते है और लोगों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं।