Bhojpuri sexy video: प्रदीप पांडे से बोली आम्रपाली - 'राजा जी गाल काट लेहब '
'राजा जी गाल काट लेहब ' की गीतकार प्रियंका सिंह हैं।

Bhojpuri sexy video songs:भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे को किसी पहचान की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाई है ।भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का जन्म यूपी के गोरखपुर में हुआ था। इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी सीरियल रहना है 'तेरी पलकों की छांव' से किया था। इसके बाद 2014 में भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा। भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा हैं। आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से की थी।
हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सॉन्ग 'राजा जी गाल काट लेहब ' रिलीज कर दिया गया है। जो कि सोशल मीडिया में खूब धमाल मचा रहा है इस वीडियो में उनके साथ प्रदीप पांडे चिंटू भी नजर आ रहे हैं । प्रदीप पांडे चिंटू आम्रपाली की जोड़ी पहली बार फिल्म लव विवाह.कॉम (Love Vivah.com)में दिखाई देने जा रही है। इस मूवी के गानों में अब तक कि इनकी कमाल की केमिस्ट्री और रोमांस देखने को मिली है जिस से उम्मीद है कि फिल्म भी काफी ज्यादा अच्छी होगी।
वही इस वीडियो सॉन्ग की बात करें तो इस गाने में आम्रपाली दुबे एक्शन स्टार प्रदीप पांडे चिंटू के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही है ।'राजा जी गाल काट लेहब' को प्रियंका सिंह ने गाया और इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा जी ने दिया है, लिरिक्स आजाद सिंह ने दिया है ।और वही इस गाने को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।