Bhojpuri Video: रितेश पांडे का सावन स्पेशल भोजपुरी गाना 2022 "पगली के मति" हुआ रिलीज़
फैंस द्वारा इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है । और सोशल मीडिया में भी यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता रितेश पांडे के गाने रिलीज के साथ ही धमाल मचाते रहते हैं।रितेश पांडे को पसंद करने वालों की संख्या बहुत बड़ी है।जितने दर्शक रितेश की आवाज के दीवाने हैं, उतनी ही बड़ी संख्या उनके अभिनय को पसंद करने वालों की भी है। ऐसे में रितेश पांडे के गाने की रिलीज का इंतजार भोजपुरी के दर्शक बेसब्री से करते हैं । भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रितेश पांडे का सावन स्पेशल सॉन्ग रिलीज़ हो चुका है. इस गाने में वह पूरी तरह से भक्ति भाव में लीन नज़र आ रहे हैं. सावन शुरू होने से पहले उनका यह गाना रिलीज़ हो चुका है. इस गाने को रितेश पांडे ने ही आवाज़ दी है. उनकी आवाज़ में रिलीज़ हुआ ये गाना अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने को आज ही यानी बुधवार को रिलीज़ किया गया है.
हाल ही में इनका नया सावन भोजपुरी सॉन्ग 2022 पगली किमती रिलीज हो चुका है इस गाने में भी अलग ही अंदाज में दिखाई पड़ रहे हैं पगली के मति सॉन्ग को वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर कल सुबह 6:00 बजे रिलीज किया गया। गाने को रितेश पांडे ने गाया है।भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे का नया सावन भोजपुरी सॉन्ग पगली के मती रिलीज हो चुका है ।
फैंस द्वारा इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है । और सोशल मीडिया में भी यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
'पगली के मति' गाने में इनका योगदान
'पगली के मती' गाने की लिरिक्स को सूरत सिंह ने लिखा है जबकि संगीत दीपक दिलकाश ने दिया है रवि पंडित के निर्देशन में यह गाना बना है। हालांकि, रितेश पांडे का हर गाना पिछले गाने से अलग होता है, लेकिन भोले बाबा का यह गाना अब तक का सबसे अनोखा और नया है । रितेश पांडे की सावन स्पेशल भोजपुरी गाने को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं ,साथ ही शेयर भी कर रहे हैं। उनका यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही तहलका मचा रहा है।