Bhojpuri Video: प्रमोद प्रेमी का गाना देहचोर मरद हुआ रिलीज, रोमांस देख के छूटे पसीने

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय और अपनी गायकी के दम पर अपनी पहचान बना चुके प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के अभिनय और गायकी के दीवाने करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के लोग हैं। प्रमोद प्रेमी यादव का जलवा सिनेमा के पर्दे पर किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। प्रमोद प्रेमी यादव का कोई भी गाना हो उसके रिलीज का इंतजार लोगों को रहता ही है यही कारण है कि इनके गाने यूट्यूब के मिलियन व्यूज क्लब में शामिल हो जाते हैं इसी कड़ी में प्रमोद प्रेमी यादव का नया सावन स्पेशल बोल बम सॉन्ग काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसका नाम है - देहचोर मरद।
मैं के साथ ही इस गाने ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। रिलीज हुआ गाना भोजपुरी प्रमोद प्रेमी मैं सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस गाने में प्रमोद प्रेमी अपनी भाभी के साथ मिलकर अपने भाई को ढूंढ रहे हैं। और भाभी से कह रहे हैं कि मरद दिल चोर है। इस गाने की वीडियो में प्रमोद प्रेमी यादव की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है। 10 जुलाई को रिलीज गाने को चंद घंटे में एक लाख से ज्यादा मिल चुके हैं।
प्रमोद प्रेमी ने इस गाने को शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है । इस गाने के बोल विशाल भारती ने लिखे हैं। और जेपी तिवारी ने इसे म्यूजिक दिया है प्रमोद प्रेमी ने इस गाने की वीडियो में अभिनेत्री कोमल सिंह को देखा जा सकता है । प्रमोद प्रेमी और कोमल सिंह ने इस गाने में जबरदस्त अभिनय किया है। लोगों को इनकी जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। इस गाने को 10000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है । जबकि 300 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है। गाने को एस आर के म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।