Bhojpuri Video: प्रेमिका के जुदा होने का गम सह ना सके, पवन सिंह दिखा उनकी आंखों में दर्द, वीडियो देख भावुक हुए फैंस

Bhojpuri Video: सिनेमा के मेगा स्टार पवन सिंह का हाल ही में एक दुख भरा गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो फिल्म गदर का है। पवन सिंह का गाना देखकर आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू।
 |  | 
Bhojpuri Sexy Video

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने अभिनय और गायकी के दमपर भोजपुरी दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. विवादों और धमाकेदार गानों से पवन सिंह का पुराना नाता रहा है. जहां बीते दिनों अपने तीसरे तलाक के चलते पवन सिंह खबरों में छाए हुए थे, तो वहीं अपने नए गाने के चलते पवन सिंह ने फैंस को इमोशनल कर दिया है.

भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार पवन सिंह के गानों पर आप लोगों को शादी पार्टी और अन्य कार्यक्रमों में डीजे पर झूमते और नाचते देख सकते हैं. पवन सिंह के गानों को लेकर दर्शकों की दीवानगी ऐसी की इसके व्यूज यूट्यूब पर रिलीज होते ही रिकॉर्ड कायम करने लगते हैं. वहीं पवन सिंह की आवाज के साथ उनके अभिनय ने भी दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है|

ऐसे में हम आज आपके सामने पवन सिंह का एक ऐसा गाना लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप नाचेंगे नहीं बल्कि इस गाने को सुनकर आपकी भी आंखें भर आएंगी. आपकी आंखों से आंसू छलक जाएंगे. दरअसल ये दर्द भरा गाना पवन सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'गदर' का है. जिसमें उनके साथ पवित्र पुनिया, मोनालिसा (Monalisa Sexy Video), निधि झा  (Nidhi Jha) और शुभी शर्मा नजर आई थीं.

यहां भी जरूर पढ़े: Bhojpuri Sexy Video: मोनालिसा का कटीला डांस देखकर फैंस की कट गई जबान, इनके डांस ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

इस गाने 'तू सनम बेवफा हो गईलू हो' के वीडियो में निधि झा और पवित्र पुनिया नजर आ रही है. गाने के वीडियो को देखकर आपका भी दिल भर आएगा| पवन सिंह के इस दर्द भरे गाने 'तू सनम बेवफा हो गईलू हो' के वीडियो को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस वीडियो के वायरल होने का सिलसिला अभी भी जारी है, इस गाने के वीडियो को अभी तक 102 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2 लाख 51 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.|

पवन सिंह के इस दर्द भरे गाने 'तू सनम बेवफा हो गईलू हो' में आवाज पवन सिंह की है. जबकि इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं और इसका संगीत ओम झा ने दिया है. इस फिल्म के निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह और इसके निर्देशक रमाकांत प्रसाद हैं|