Bhojpuri Video: गार्डन में खुलेआम काजल के साथ रोमांस करते खेसारी लाल , बोले - चोली के चीज ए रसीली

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को अभिनय और गायकी की वजह से एक खास पहचना मिली है. उनके अभिनय को लोगों ने जितना पसंद किया उनकी गायकी के भी लोग उतने ही दीवाने हैं. खेसारी लाल यादव के आवाज के दीवाने पूरी दुनिया में लोग हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना हो रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल होने लगता है.
भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर खेसारी लाल यादव और काजल (Kajal Raghwani) की जोड़ी बेशक पर्दे पर बेहद कम देखने को मिलती है, लेकिन जब भी यह दोनों सितारे एक साथ नजर आते हैं तो सिनेमाई पर्दे पर कोहराम मचा देते हैं. इन दोनों के गानों को दर्शकों का इतना प्यार मिलता है कि यह गाने देखते ही देखते हैं इंटरनेट के गलियारों पर वायरल हो जाते हैं.
अब हाल ही में इन दोनों का एक पुराना गाना फिर एक बार खबरों में छाया हुआ है इस गाने को साल 2014 में रिलीज किया गया था. लेकिन फिर भी इस गाने की धूम आज भी सुनाई दे रही है. खेसारी लाल यादव का यह गाना t-series हमार भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. और यह गाना फिल्म जानेमन का है. बता दें खेसारी लाल यादव और काजल के इस गाने का टाइटल चोली के चीज ए रसीले रखा गया है.
इस गाने में खेसारी लाल यादव के अलावा काजल पर से नज़रे से हटाना दर्शकों के लिए मुश्किल हो रहा है. इस गाने को 12 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. और 30000 लोगों ने इस गाने को लाइक किया है. तो वहीं लाखों दर्शकों ने इस गाने पर कमेंट कर खेसारी लाल यादव और काजल की जोड़ी को नंबर वन बताया है| काजल और खेसारी लाल यादव वीडियो में काफी रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
दोनों गार्डन में एक दूसरे के साथ ताबड़तोड़ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ इंदू सोनाली ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं तो वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस प्रेम राय ने किया है|