Bhojpuri Video: खेसारी लाल ने खोलने की जगह तोड़ दिए नेहा के टॉप के बटन! वीडियो देख मन में उठने लगेंगे बुलबुले
Oct 10, 2022, 21:15 IST | 1665416712933
| 
Bhojpuri Video: भोजपुरी फिल्मों और गानों के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचाते रहते हैं. वहीं अब एक्टर का एक पुराना गाना खूब हलचल मचा रहा है क्योंकि इस गाने में वह एक्ट्रेस नेहा के खूब प्यार और रोमांस से भरपूर डांस कर रहे हैं, जिसे देखकर लोगों के दिलों में टकाटक घंटी बजने लग जा रही है.
गर्दा उड़ा रहे इस वीडियो में आप देखें कि खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) पहले टीवी के अंदर होते हैं, फिर जैसे ही नेहा उन्हें रोमांटिक अंदाज में बुलाती हैं वैसे ही वह बाहर आ जाते हैं. फिर दोनों पहले तो जमकर डांस करते हैं फिर साथ ही में रोमांस भी करने लग जाते हैं, जिसे देखकर पब्लिक अपना मुंह नहीं फेर पा रही है.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Ranjit Singh Entertainment पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है. साथ ही इस गाने को अब तक दो करोड़ 59 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.