Bhojpuri Video: मॉडर्न लुक में काजल राघवानी और अंकुश राजा ने ढाया कहर ,इंटरनेट में मचा बवाल

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अंकुश राजा (Ankush Raja) ने अपनी गायकी से जितने लोगों को अपना दीवाना बनाया उनके अभिनय के दीवाने भी उतनी ही बड़ी संख्या में लोग हैं. वहीं शिल्पी राज की मदमस्त आवाज ने उन्हें भोजपुरी सिंगिंग का सुपर स्टार बना दिया है. ऐसे में इन दोनों की आवाज में कोई गाना हो तो यूट्यूब पर इसके वायरल होने के संभावना बढ़ जाती है.
भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और अंकुश राजा की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आती है। दोनों का गाना ‘जियले के भूख बा’ लोगों को भा रहा है। मेल-फीमेल दोनों ही एक्टर्स ने जमकर ठुमके लगाए हैं। डांस में दोनों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली है। इसमें दोनों ने वेस्टर्न आउटफिट पहने हैं। वहीं इस लुक में एक्ट्रेस काजल राघवानी ने जबरदस्त मूव्स दिखाए हैं।
भोजपुरी गाना ‘जियले के भूख बा’ का वीडियो अंकुश राजा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में एक्ट्रेस काजल लटक-झटक दिखाकर राजा का ललचा रही हैं। गाने के बोल के मुताबिक अंकुश राजा एक्ट्रेस से कहते हैं कि रुपया-पैसा सब कुछ तो है बस एक ही भूख है जियले के भूख बा, वहीं उनकी इस बात से काजल भी इतराते हुए हामी भर देती हैं।
पॉश इलाके में फिल्माए गए वीडियो में काजल ब्लैक जींस और टॉप में अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखा रही हैं। अंकुश राजा जींस और फुल टी शर्ट के बेहतरीन गेटअप में दिख रहे हैं। दोनों के आसापस बॉडीगार्ड दिख रहे हैं। भोजपुरी गाना ‘जियले के भूख बा’ में आवाजें अंकुश राजा और शिल्पी राज की हैं। इसके बोल बोस रामपुरी ने लिखे हैं। वहीं संगीत अविनाश झा घुंघरू का है।
इस वीडियो को डायरेक्ट किया है सुशांत सिंह कुमार चंदन ने, वहीं प्रीतम ने प्रोड्यूस किया है। इस गाने को आज ही यानि 20 मार्च को रिलीज किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 133,357 views मिल चुके हैं। वहीं इसे 9.1K लोगो ने लाइक्स किया है। रिलीज होते ही इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं।