Bhojpuri Video: आम्रपाली दुबे की कातिलाना कमर पर फिसले निरहुआ, बोले-‘चोख सामान बा’, वीडियो देख बदल जाएगा मूड
Aug 25, 2022, 13:43 IST | 1661415229798
| 
Bhojpuri Video: करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाने वाले सुपरस्टार अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे के गाने पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचाने में किसी से कम नहीं हैं. वहीं अब निरहुआ और आम्रपाली का एक गदर गाना जमकर देखा जा रहा है क्योंकि इसमें निरहुआ उनकी कमर देख फिसल जा रहे हैं.
यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहे इस वीडियो में आप देखें कि आम्रपाली दुबे पीली कलर की साड़ी में गजब का डांस कर रही हैं, जिसे निरहुआ टुकुर-टुकर देखकर पिघल जा रहे हैं. इस दौरान वह भी चोख सामान बा गाने पर दिल खोलकर डांस कर रहे हैं. साथ ही इस सॉन्ग में खेसारी भी जबरदस्त डांस कर समां बांध दे रहे हैं.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Wave Music पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है. साथ ही इस गाने को अब तक मिलियंस से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.
Also Read: Bhojpuri Hot Video: अरविंद अकेला कल्लू का दिल आया यामिनी सिंह के हुस्न पर, बोले - मन मोहिनी